मेरठ: मामूली विवाद में घर में घुसकर मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मेरठ, थाना जानी: जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के ग्राम मीरपुर जखेड़ा में मामूली विवाद के बाद चार लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित लक्ष्मण पुत्र ताराचंद ने इस संबंध में थाना जानी में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना का विवरण:
26 जनवरी 2025 की रात लगभग 11:30 बजे गांव के पवन उर्फ भीम पुत्र महीपाल के घर पर डीजे बजाकर नाच-गाना हो रहा था। लक्ष्मण वहां जाकर देखने लगा, तभी वहां मौजूद चार लोग—पवन उर्फ भीम, गोपाल पुत्र महीपाल, रामधन पुत्र कृष्णपाल और अंकुर पुत्र चमन शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित लक्ष्मण ने जब इसका विरोध किया तो वह तुरंत अपने घर चला गया।
कुछ ही देर बाद उपरोक्त चारों लोग लाठी-डंडे लेकर लक्ष्मण के घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी पत्नी मीनू बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट और बदतमीजी की। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए, तभी आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
पुलिस जांच और पीड़ित की स्थिति:
घटना की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट में लक्ष्मण को गंभीर चोटें आईं और उसकी बाईं आंख से ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। लक्ष्मण की गांव डालूहेड़ा में टायर पंचर की दुकान है और देर रात तक काम करने के कारण उसे अपनी सुरक्षा को लेकर भी खतरा है।
पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग:
लक्ष्मण ने थाना जानी में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है