प्रयागराज महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन रहा मुस्तैद।

चित्रकूट ब्यूरो: प्रयागराज महाकुंभ और मौनी अमावस्या के पुण्य अवसर पर लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे और मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाई। जनसैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रामघाट, बेड़ी पुलिया, बरहा के हनुमान मंदिर और यूपीटी तिराहा सहित प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। डीएम और एसपी ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैरिकेडिंग मजबूत की गई, ताकि नाविक किनारे पर न आएं और श्रद्धालुओं को स्नान में कोई परेशानी न हो।
अधिशासी अधिकारी को रामघाट पर साफ-सफाई बनाए रखने, नाविकों को श्रद्धालुओं से अतिरिक्त किराया न लेने, और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई, जिससे मेला क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जा सके।
ड्रोन से निगरानी, संदिग्धों पर पुलिस की नजर
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था की गई। यूपीटी तिराहे पर ड्रोन के जरिए पुलिस ने मेला क्षेत्र की निगरानी की। साथ ही, एस चेक टीम, डॉग स्क्वॉयड और एलआईयू की संयुक्त टीमों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच की। लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं को न छूने के लिए जागरूक किया गया।
मेला क्षेत्र में बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाया
मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी सतर्कता से बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भरतमिलाप मंदिर से इंदु निम्बलांकर,
लक्ष्मण पहाड़ी के पास से उर्मिला डेहरिया,
कामतानाथ मंदिर से कैलाशी पटेल,
सात वर्षीय डुग्गू सिंह रजावत
इन सभी को पुलिस टीम ने सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया।
श्रद्धालुओं ने जताया संतोष
श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि सुरक्षा, सफाई और ट्रैफिक प्रबंधन पहले से बेहतर था। प्रशासन की सक्रियता से मेला सकुशल संपन्न हुआ।
चित्रकूट में आस्था, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।