बसंत पंचमी पर खेकड़ा में कवि सम्मेलन, रचनाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

••डीपी के निरीक्षक श्यामेंद्र कौशिक की सेवा निवृत्ति पर दी गई शुभकामनाएं

बसंत पंचमी पर खेकड़ा में कवि सम्मेलन, रचनाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम एवं लोक साहित्य संस्कृति के तत्वाधान में नगर की चौपाल पट्टी रामपुर में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 कवि कश्यप राजेश राज ने प्रभावी मंच संचालन से सम्मेलन में चार चाँद लगा दिए। विभिन्न स्थानों से आए रचनाकारों ने अपनी कविताओं, ग़ज़लों और छंदों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख कवियों में पारुल चौधरी मन, पूनम नैन मलिक, सुशील कश्यप, अनिल धीमान पोपट आदि अन्य रचनाकारों ने शानदार काव्य पाठ किया। श्रोताओं ने कविताओं का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की। अध्यक्षता प्रीतम सिंह प्रीतम ने की। संयोजन गजेंद्र कौशिक गजानन ने किया।इस दौरान दिल्ली पुलिस के निरीक्षक श्यामेंद्र कौशिक के सेवा निवृत्ति पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।