कुमार विश्वास की बेटी के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं बालीवुड सिंगर रेणुका पंवार

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की स्टार सिंगर रेणुका पंवार बीती रात कवि कुमार विश्वास की बेटी के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुई। वहीं अपने स्वागत से रेणुका अभिभूत दिखाई दी।
देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल, शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में उदयपुर में उनकी शादी संपन्न हुई, जिसके बाद 5 मार्च की रात दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में वर-वधू के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में देश-विदेश के राजनीति, कला और खेल जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।
खेकड़ा की बॉलीवुड गायिका रेणुका पंवार को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। गत रात्रि वे अपने परिवार सहित वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं और नवदंपति को आशीर्वाद दिया। प्रसिद्ध लोगों के बीच कुमार विश्वास ने रेणुका को भी विशेष सम्मान दिया। जिससे रेणुका अभिभूत नजर आई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धर्मगुरु धीरेन्द्र शास्त्री, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, नायब सिंह सैनी, ब्रिजेश पाठक, कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे। रेणुका पंवार ने बताया कि समारोह में कला और साहित्य जगत के कई दिग्गज भी शरीक हुए, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।