15 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलवा और पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में जमानत कराने के बाद फरार चल रहे आरोपित को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित मेरठ के मुंडाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस का कहना है कि इसके अलावा एक अन्य वारंटी को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों वारंटियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीसीपी जोन ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि मसूरी पुलिस ने दो वारंटियों मेरठ मुंडाली के गांव नगलामल का इरशाद व मसूरी नाहल का इमरान उर्फ खान शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि इरशाद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी मांगने और बलवा समेत अन्य संगीन धाराओं के करीब तीन दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मसूरी थाने में इरशाद के खिलाफ वर्ष 2008 में बलवा और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें इरशाद जमानत कराने के बाद कोर्ट में गैर हाजिर चल रहा था।

कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। जांच में पता चला है कि फरारी के दौरान वह लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त था। मसूरी पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच थाने पुलिस सूचना मिली कि इरशाद अपने पिता का इंतकाल होने पर घर पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम उसके घर पहुंची और उसे दबोच लिया।

अभियान चलाकर पकड़े 14 वारंटी व एक वांछित दबोचा

ग्रामीण जोन की पुलिस ने शनिवार रात अभियान चलाकर 14 वारंटी व एक वांछित को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक चलाए गए अभियान में यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि मुरादनगर पुलिस ने दो, लोनी ने चार वारंटी व एक वांछित अपराधी, भोजपुर पुलिस ने दो, मोदीनगर ने दो, निवाड़ी ने एक, क्रासिंग रिपब्लिक ने एक व वेव सिटी थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।