राजनीतिक दलों ने किया सैनी समाज का शोषण-

-भाजपा एवं किसी दल ने  समाज को नहीं दिया मुख्य प्रतिनिधित्व - -मुजफ्फरनगर लोकसभा से चरण सिंह सैनी को चुनाव लड़ने का किया ऐलान-

राजनीतिक दलों ने किया सैनी समाज का शोषण-
राजनीतिक दलों ने किया सैनी समाज का शोषण-


फलावदा: क्षेत्र के गांव समसपुर स्थित सैनी समाज के तत्वधान में आयोजित का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी चरण सिंह सैनी  संचालन डॉ मनोज सैनी एवं अध्यक्षता जबर सिंह सैनी ने की कार्यक्रम में उपस्थित दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने चरण सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव लड़ाने का किया ऐलान सभी राजनीतिक दलों से जुड़े समाज के नेताओं को एक मंच पर बुलाकर किया गया सम्मानित दौरान सभी वक्ताओ ने अपने संबोधन में सभी राजनीतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैनी समाज उत्तर प्रदेश क्षेत्र में 18% संख्या में प्रवास करता है उसके बावजूद भी राजनीतिक दल सैनी समाज के लोगों की  वोट लेकर विधायक सांसद विधान परिषद सदस्य बनते आ रहे हैं लेकिन सैनी समाज के वरिष्ठ नेताओं को आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने मजबूत प्रतिनिधित्व नहीं दिया तथा भाजपा के नए संगठन में भी अनदेखी की गई है जिस कारण राजनीतिक रूप से सैनी समाज पिछड़ रहा है इसलिए अब समय आ गया है सभी राजनीतिक दलों का बहिष्कार किया जाएगा सैनी समाज  मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में दो लाख से अधिक  संख्या में मतदाता प्रवास करते हैं इसलिए अब अपने सैनी समाज के प्रत्याशी को ही चुनाव जिता कर  सांसद बनाएंगे तथा रोजाना प्रत्येक विधानसभा में हर गांव में अपने समाज की समिति बनाकर अभियान का शुभारंभ कर दिया है इसलिए न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर और घर-घर समाज के लोगों को जोड़कर संगठित किया जा रहा है समाज के प्रमुख सक्रिय लोगों कोआगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समग्र रूप देने के लिए अलग-अलग दायित्व देख रहे धुरधर नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है इनका उद्देश्य सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनावी रणनीति रात्रि प्रवास सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन एवं समाज के बड़े नेताओं के दौरे जैसे कार्यो में तेजी से कार्य चलाया जा रहा है  समाज के कार्यकर्ता पूरी तरह से मिशन मोड़ पर काम कर रहे हैं  लोकसभा चुनाव की रणनीति से जुड़े नेताओं के बीच लखनऊ तक बड़े नेताओं से संपर्क किया जा रहा है मुख्य रूप से श्यामलाल बच्ची सैनी, डॉ मनोज सैनी, मुरारी लाल आर्य, वीरेंद्र सैनी, श्यामवीर सैनी, सूर्यवंशी नंदकिशोर, राजू सैनी बुआडा, रामकुमार आढती, अमरपाल सैनी, लाल सिंह, सूबेदार रमेश चंद, मुन्नू प्रधान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सैनी, रमेश सैनी,तोलाराम सैनी, विनोद, सतीश ,मदन लाल,पवन ,चमन ,कृपाल, जय सिंह ठेकेदार आदि क्षेत्र के गांव  नैडू, नगला हरेरू,बातनौर,निहोरी, नगला काटर, सनोता, खाता, अमरोली उर्फ बड़ागांव, फलावदा, नैडू, मवाना, लावड, अझौता, मीठेपुरं, अन्दावली, जलालपुर, कुलंजन, सरसवा, महलका, भगवानपुर, बिसोला, महल, देदवा, चांदसंमद, सिकंदरपुर, मुस्तफाबाद,खाईखेड़ा, मेरठ मोदीपुरम सरधना खतौली, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, सहारनपुर, के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं