नगर के ए एस पीजी कॉलेज में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

नगर के ए एस पीजी कॉलेज में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।


मवाना इसरार अंसारी। बुधवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस पीजी कॉलेज में महिला एवं पुरुष बास्केटबॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष महिला 2022-23 की मेजबानी ए एस पी जी कालिज, द्वारा की गई। प्रतियोगिता का प्रारम्भ बुधवार को मुख्य अतिथि  कपिल चौधरी, एमडी श्री जी कॉन्ट्रेक्टर, मेरठ व विशिष्ठ अतिथि कु रीया बालियान, अर्न्तराष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल खिलाड़ी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अरविन्द वर्मा, पूर्व प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की गयी। कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के अतिरिक्त सचिव, प्रबन्ध समिति दीपक कुमार, प्राचार्य प्रो॰ अरुण कुमार, आयोजन सचिव दुलीचन्द महला, सदस्य  आदित्य कुमार मंचासीन रहे। मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथि सत्कार के साथ किया गया। आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। स्वागत उपरान्त आयोजन सचिव दुलीचन्द महला ने दिनांक 30 नवम्बर 2022 व 01 दिसम्बर 2022 को होने वाली प्रतियोगिता का कार्यक्रम विस्तृत रुप से बताया। महला ने बताया कि प्रथम दिन नॉक आउट मैच खेले जायेगे। विजयी टीम को अगले राउण्ड में प्रवेश दिया जायेगा प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया एवं महिला वर्ग में कुल 09 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में एम एम एच कालिज, गाजियाबाद व डी एन कालिज, मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें एम एम एच कालिज ने डी एन कालिज को 10-9 के अंको से पराजित किया। महिला वर्ग में दूसरा मैच मेरठ कालिज, मेरठ व आई आई एमटी कालिज, नोएडा के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ कालिज ने आई आई एमटी कालिज को 38-2 अंको के अंतर से हराया। महिला वर्ग के तृतीय मैच में एन सीपी नोएडा ने एम आईटी, मेरठ को 19-11 अंको के अंतर से हराया। महिला वर्ग के चौथे मैच में डी एन कालिज, मेरठ ने वीएम एलजी कालिज, गाजियाबाद को 24-4 अंको के अंतर से हराया। महिला वर्ग के प्रथम लीग मैच में मेरठ कालिज, मेरठ ने ए एस पीजी कालिज, को 25-4 अंको के अंतर से पराजित किया। पुरूष वर्ग के प्रथम नॉकआउट मैच में जनहित कालिज, गाजियाबाद ने आई एमएस कालिज, गाजियाबाद को 48-33 अंको के अंतर से हराया और पुरूष वर्ग के प्रथम दौर के नॉकआउट मैच चल रहे है देर रात फ्लड लाइट में मैच चल रहे है। कल सुबह 08ः00 बजे से महिला वर्ग के लीग मैच व पुरूष वर्ग के नॉकआउट व लीग मैच खेले जायेंगे। सभी मैच उपरान्त समापन व पारितोषिक वितरण समारोह होगा जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी  जेपी सिंह मुख्य अतिथि रहेगें। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप मलिक व डॉ नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दोरान डॉक्टर सचिन कुमार, डॉ पूनम रानी, डॉ रक्षा गुप्ता, डॉ शर्मिला दयाल, अमरीता कुमार, संजीव कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, राबिन सिंह, राजेश कुमार गौतम आदि का सहयोग रहा।