आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का भ्रमण, हटवाए बैनर व हार्डिंग

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए गत सांय आदर्श आचार संहिता लागू कर दिए जाने के तत्काल बाद जिले में पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय।
जनपद बागपत में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 11 मई को जनपद बागपत के नगर निकायों में मतदान होगा ,जिसके क्रम में जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत व बड़ौत शहरों का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने के लिए निर्देश दिए |
इस दौरान मौका मुआयना करते हुए नगर निकायों में प्रत्याशियों के लगे पोस्टर बैनर, होर्डिंग तत्काल प्रभाव से हटवाए तथा अधिकारियों को भी पार्टी व प्रत्याशियों के पोस्टर बैनर हटवाए जाने के कड़े निर्देश दिए | वहीं जनपद की सभी स्थानीय निकायों में भी तत्काल प्रभाव से हार्डिंग और पोस्टर बैनर हटवाए जाने लगे | जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी, अधिशासी अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।