सफलता से संपन्न हुई सारथी की पाँचवी रसोई , मिला ₹5 में भरपेट भोजन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | सारथी की पाँचवी रसोई के सफलता पूर्वक संचालन के लिए माँ अन्नपूर्णा का भोग लगाते हुए शुभारंभ किया गया, जिसमें व्यवस्था बनाने में सारथी फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ जनों का सहयोग रहा |
सारथी की रसोई के प्रचार प्रसार और स्वीकार्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि,शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार लग चुकी थी । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ भोजनार्थियों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए विधिवत् रूप से लोगों को भोजन कराया । ₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है ।
सारथी फाउंडेशन का कहना है कि,पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है, वह फ्री में भोजन करने में कभी नहीं होता, इसलिए इस रसोई की शुरुआत की गई । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ने लगन और मेहनत से सेवा की ।इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता , मीता अरोरा,ममता ,विकास गुप्ता, अनिल अरोरा ,रजनीश जैन,प्रवेश जैन, पारस निर्वाल,हिमांशु अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में सहयोगी रहे |