बिजली के तार खेतों में हैं बहुत नीचे , चपेट मे आने से किसान बेहोश, ग्रामीणों में आक्रोश

बिजली के तार खेतों में हैं बहुत नीचे , चपेट मे आने से किसान बेहोश, ग्रामीणों में आक्रोश

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | चमरावल गांव के खेतो के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन के तार बहुत नीचे झुके होने के कारण उसकी चपेट मे आने से एक किसान बेहोश हो गया ,जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया । ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तार बदलवाने व ऊपर किए जाने की मांग की है।

चमरावल निवासी किसान आशू त्यागी अपने खेतों पर कार्य कर रहा था , उसके खेतों के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है, जो खेतों से जमीन के बीच झुकी हुई है | काम करते समय किसान उसकी चपेट मे आने से बेहोश हो गया | खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा ,तो उसे बचाने को दौड़ पडे़ और उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया |

 किसानों ने बताया कि, जो बिजली की लाइन खेतों से गुजर रही है ,उसकी खिंचाई न‌ होने तथा झुके होने से खेतों मे गिरने का खतरा बना हुआ है |किसानों ने बताया कि, विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की, लेकिन आज तक लाइन की खिंचाई या बदलवाया नहींं गया है, जिसके विरोध मे किसानों ने तार बदलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया |प्रदर्शन करने वालो में अमित, लोकेश,पिन्टू,अतुल,मामचंद,प्रवीन,सुधीर, गोलू,विवेक, आदि लोग मौजूद रहे।