अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

– गंदेवड- चिलकाना मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट–भवानी सैनी

बेहट (सहारनपुर)  गंदेवड- चिलकाना मार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हादसे की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुर्घटना शनिवार की देर रात करीब 9:00 बजे गंदेवड चिलकाना मार्ग पर गांव साढौली कदीम मोड़ के पास हुई। गांव हथौली निवासी चंद्रभान का 35 वर्षीय बेटा नवीन सहारनपुर किसी काम से गया था। देर शाम वापस लौटते समय गांव के निकट पहुंचते ही उसकी बाइक को सामने से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएससी बेहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर  कोतवाली पुलिस व परिजन सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।