राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क में बने गड्ढों का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन। 

राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क में बने गड्ढों का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन। 

संवादाता प्रवीण उपाध्याय 

बहसूमा (मेरठ) राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाईवे पर सड़क में बने गड्ढों को लेकर प्रदेश सचिव सुदेश पाल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए 3 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क की मरम्मत की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम मोड खुर्द से रामराज तक सड़क की मरम्मत नहीं गई तो वह जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे इसी के साथ साथ उन्होंने एन एच आई के उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की। जिसमें उच्चाधिकारियों ने मांग को स्वीकारते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

  बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के सामने सड़क में बने गड्ढों से बदहाल सड़क मरम्मत के लिए अधिकारियों की राह देख रही है इस जर्जर सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद भी विभाग की नजर इन सड़कों पर नहीं पड़ रही है उन्हें कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है। पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़क को गड्ढा मुक्त कराने का फरमान सुनाया था कुछ सड़क की मरम्मत भी हुई लेकिन बहसूमा से रामराज को जा रही हाईवे की सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर सड़क निर्माण व संपर्क सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने और उनके रखरखाव पर प्रतिवर्ष सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन ठेकेदारों एवं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बदहाली दूर नहीं हो रही है जमीनी हकीकत पड़ताल करने पर खुद सामने आ जाएगी क्षतिग्रस्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं हल्की बारिश में भी इन गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। इसी को लेकर आज प्रदेश सचिव सुदेश पाल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एन एच आई के उच्चाधिकारियों को सड़क की खस्ता हालत के विषय में अवगत कराया। और मोड खुर्द से कस्बा रामराज तक सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने अति शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुदेश पाल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, कृष्ण कुमार, अमरपाल सिंह ग्रेवाल, डॉक्टर तनवीर, राहुल कुमार, इंतजार प्रधान मोड खुर्द, शमशाद मलिक, परमजीत सिंह, शहजाद अल्वी, बलराम मास्टर इत्यादि लोग मौजूद रहे।