रटौल नगर पंचायत की पहली बैठक, करोडों के विकास कार्य के लिए रखे गये प्रस्ताव

रटौल नगर पंचायत की पहली बैठक, करोडों के विकास कार्य के लिए रखे गये प्रस्ताव

संवाददाता शमशाद

 रटौल | नगर पंचायत बनने और चुनाव के बाद पहली बार हुई बोर्ड की बैठक | सभासदो ने अपने अपने वार्डो में विकास कार्य के लिए रखे प्रस्ताव |इस दौरान लगभग 10 करोड़ के प्रस्ताव रखे जाने का अनुमान।

रटौल में नगर पंचायत की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन, पुराना ग्राम पंचायत आफिस पर किया गया , जिसमें सड़क निर्माण, पेयजल, मार्ग प्रकाश, सफाई, जल निकासी आदि कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया।
चेयरमैन जुनैद फरीदी की अध्यक्षता और ईओ विरज त्रिपाठी के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में कस्बे में खराब हुई लाइटों की मरम्मत तथा आवश्यकता के अनुसार नई लाइटें लगाने के लिए आवश्यक उपकरण का क्रय किया जाने, पेयजल व्यवस्था सुचारू करने, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, रिबोर, नए हैंडपंप अधिष्ठापन व पेयजल पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत आदि के कार्य करने तथा वाटर कूलरअधिष्ठापन आदि का प्रस्ताव पारित किया गया। 

कस्बे में साफ सफाई के लिए जेसीबी मशीन, लाईब्रेरी बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया तथा राज्य वित्त आयोग व 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से सड़क निर्माण, मार्ग प्रकाश, पेयजल व अन्य जनहित के कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित किये गए। कस्बे में जल निकासी के लिए नाला सफाई, जल निकासी, पाइप लाइन का विस्तार आदि आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए भी प्रस्ताव रखे गये, जिसमें सभासद हसमत चौधरी नजारत अली,सभासद पति साजिद व खालिद,नौशाद अन्सारी, फहीम, महबूब अन्सारी,मोसीन मलिक ने चैयरमैन को अपने अपने वार्ड में सीसी रोड़ व अन्य कार्य कराने के प्रस्ताव रखे |

नगर पंचायत कार्यालय न होने से रही परेशानी

रटौल नगर पंचायत कार्यालय अभी बनकर तैयार नहीँ हुआ है ,जिस कारण नगर पंचायत की पहली बैठक ,बस स्टैंड के पास पुराने कार्यालय पर ही आयोजित की गयी ,जिसमें बैठने की व्यवस्था भी ठीक नहींं थी ,वहीं मीटिंग हाल की कमी देखने को मिली।

सफाई पर जमकर हुई बात, निस्तारण को लेकर कोई आदेश नही
रटौल की मुख्य समस्या कूड़े का निस्तारण करना है ,जिसके लिए प्रशासन द्वारा लहचौडा मार्ग पर डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है ,लेकिन वहां किसान कूड़ा डालने नहींं दे रहे हैं। पिछले दो वर्षो से रटौल आबादी के समीप व ईदगाह के पास कूड़ा डाला जा रहा है ,जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। चैयरमेन जुनैद फरीदी ने बताया कि, जल्द पानी नकासी की समस्या और कूड़ा निस्तारण समस्या को दूर किया जायेगा |