जन्मदिन पर अखण्ड रामायण एवं विशाल भण्डारे का आयोजन।

जन्मदिन पर अखण्ड रामायण एवं विशाल भण्डारे का आयोजन।

एटा। मौहल्ला मयूर विहार पीपल अड्डा एटा निवासी श्रीमती चित्रा सक्सैना एवं श्री नरेश चन्द्र सक्सैना के सुपौत्र तथा श्रीमती हनी कुलश्रेष्ठ एवं श्री विशाल चौधरी प्रवक्ता रसायन विज्ञान, एन0ए0एस0 कालेज मेरठ के सुपुत्र चिरंजीव देवांश का 11वाँ जन्मदिन दिनांक 15 जून, 2023 को (राधा गेस्ट हाउस) पीपल अड्डा एटा पर केक काटकर काफी धूम-धाम से मनाया गया।
जन्मदिन के उपलक्ष में दिनांक 14 जून, 2023 से राम चरित्र मानस का पाठ (अखण्ड रामायण) का आयोजन कराया गया तथा उसके उपरान्त अखण्ड रामायण के समापन पर दिनांक 15 जून, 2023 को विशाल भण्डारे का आयोजन (राधा गेस्ट हाउस) पर कराया गया। जिसमें श्री अनिल कुमार सक्सैना पूर्व प्राचार्य जे0एल0एन0 (पी0जी0) कालेज, एटा, श्री नरेश चन्द्र सक्सैना, रमेश चन्द्र सक्सैना, अवधेश चन्द्र सक्सैना, विशाल चौधरी, श्रीमती हनी कुलश्रेष्ठ, विकास चौधरी, श्रीमती उपासना सक्सैना, क्षितिज सक्सैना, हिमांशु सक्सैना, आकाश चौधरी, गौरव सक्सैना, हर्षित चौधरी, संचित चौधरी, कर्णवीर सक्सैना, पूर्व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अंकित कुदेशिया प्रवक्ता बी0बी0ए0 विभाग, जे0एल0एन0 कालेज एटा, ललित कुलश्रेष्ठ, अमर कौशिल्यान, सुधीर सक्सैना पत्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा इस धार्मिक अनुष्ठान व विशाल भण्डारे का आयोजन कराने पर श्री विशाल चौधरी की प्रशंशा करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी।  
दैनिक प्रकाश परिवार चि0 देवांश की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है तथा इस धार्मिक अनुष्ठान को कराने के लिये श्री विशाल चौधरी को बधाई देता है।