हिंडन नदी का जलस्तर कम होने से ग़्रामीणो ने ली राहत की सांस

हिंडन नदी का जलस्तर कम होने से ग़्रामीणो ने ली राहत की सांस

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। हिंडन नदी के उफान के कारण किनारे बसे गांवों के किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट हो चुकी है, जिसके बाद से किसान परेशान रहे, लेकिन अब धीरे धीरे हिंडन नदी के जलस्तर में गिरावट के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

हिंडन नदी का जलस्तर बढने से सरफाबाद, गढी कलंजरी,ललियाना आदि गांवों मे किसानों की हजारों बीधा फसल नष्ट हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। नदी के जलस्तर बढने से किसानों की धान और सब्जी की फसल पूरी तरह बरबाद हो चुकी है।इसके अलावा सरफाबाद के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भी हिंडन नदी का पानी घुस आया था, जिससे विद्यालय में पढने वाले छात्र छात्राओं की पांच दिन की छुट्टी कर दी गयी थी | इसबीच सोमवार से हिंडन नदी के जलस्तर मे गिरावट नजर आयी है, जिससे ग्रामीण और किसानों नें राहत की सांस ली है , लेकिन बरसात फिर होती है, तो जलस्तर दोबारा भी बढ सकता है | फिलहाल लगातार हिंडन नदी के जलस्तर पर सभी की नजरें लगी हुई हैं |