त्यौहारों को लेकर जनपद में धारा 144 लागू
शामली। आगामी त्यौहारों को देखते हुए डीएम रविन्द्र सिंह ने जनपद में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान माहौल बिगाडने व भावनाओं को ठेस पहुंचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम रविन्द्र सिंह ने आगामी त्यौहारों, रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद, बारावफात व महात्मा गांधी जयंती को लेकर जनपद में धारा 144 लागू कर दी है। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा जनपद का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी धार्मिक भावनाएं भडकाने वालों पर भी कडी नजर रखी जा रही है, यदि किसी ने भी अफवाह फैलाकर किसी भी समुदाय के लोगों की भावनाओं को भडकाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के किसी भी तरह का समारोह, जुलूस, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं करेगा, धार्मिक स्थलों पर भीड एकत्र करने, उत्तेजक भाषण देने, कोई भी धरना प्रदर्शन, सरकारी, सार्वजनिक संपत्ति, बिजली खंबे, सरकारी संपत्ति, राजकीय विद्यालयों की संपत्ति को नुकसान पहुंचने वालों पर कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी।