1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनाई जा रही कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनाई जा रही कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

••डिजाइनिंग व ईंटों की खराब गुणवत्ता देख जताई नाराजगी
••ठेकेदार की लगाई क्लास, तीन सदस्य कमेटी की बैठाई जांच

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद बड़ौत में 1 करोड़ 65 लाख की निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, परियोजना अप्रैल 2020 में प्रारंभ की गई थी । गौशाला में कमियों को देख जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था व संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही ईंटों की गुणवत्ता को परखा गया,जो अत्यंत घटिया खराब गुणवत्ता की मिली। खराब ईंटों से कान्हा गौशाला का निर्माण होते देख उन्होंने मौके पर ही जूनियर इंजीनियर से ईंटो की आपस में स्ट्राइक कराई ,जो बहुत ही आसानी से टूट गई । इस तरह खराब गुणवत्ता को देख जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की ,जिसमें अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता आरईएस, जिला  सम्परीक्षा अधिकारी को नामित किया गया है।

निरीक्षण में पाया गया कि,निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की बाउंड्री वॉल करीब 9 फीट ऊंची बनाई है ,जिसमें अनावश्यक रूप से पैसा खर्च किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि, इससे एयर सरकुलेशन खराब होगा, अच्छी इंजीनियरिंग का प्रयोग नहीं किया गया है और डीपीआर बनाते समय में भी लापरवाही की गई है। 

उन्होंने कहा, इतना खराब निर्माण जिन्होंने भी किया है, जांच कमेटी की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनसे रिकवरी भी की जाएगी और उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक भी उपस्थित रहे।