भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला टीम द्वारा तीजोत्सव, रेणू गुप्ता बनी तीज क्वीन

भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला टीम द्वारा तीजोत्सव, रेणू गुप्ता बनी तीज क्वीन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला इकाई द्वारा तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा झूला झूला गया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

संगठन की जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता ने कहा कि, ये त्यौहार खुशी और उल्लास का त्यौहार है, जिसमें हरियाली का अर्थ है, वह समय जब वातावरण हरियाली से भरा होता है और यह तृतीया तिथि में भी पड़ती है, इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है। संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने कहा कि ये पर्व खुशी और प्यार का पर्व है जिसमें परिवार की सभी महिलाएं एकसाथ मिलकर मनाती है। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिनमें रेनू गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने तीज क्वीन को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया । समारोह में कृष्णा जैन, करूणा गुप्ता, रेनू गुप्ता, पूनम जैन, निधि गुप्ता, प्रियंका जैन, संगीता गुप्ता, मेघा मित्तल, उमा गर्ग आदि उपस्थित रहीं।