स्कूली बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस,फूल देकर शिक्षकों को किया सम्मानित

स्कूली बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस,फूल देकर शिक्षकों को किया सम्मानित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बड़ौत| क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में साक्षी शिवम् एजुकेशन पब्लिक स्कूल में  शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया ,साथ ही जन जन के जीवन में शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्या सतेन्द्र तोमर ने इस अवसर पर बताया कि  शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है , जो भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इस दौरान उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर छात्रों ने भी अपनी भावनाओं और हाथों से बनाए गए आदर सूचक कार्ड और फूल देकर शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर रविकांत शर्मा, सावन, अंजू मलिक, नेहा, साक्षी तोमर, बलराम, विपिन, प्रीति, नीतू तोमर, आरती, पूनम, मोहित शर्मा, अंजू आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।