एटा के अधिवक्ताओं ने यू0पी0गृह सचिव व डीजीपी का फूंका पुतला।

एटा के अधिवक्ताओं ने यू0पी0गृह सचिव व डीजीपी का फूंका पुतला।

हमारी मांगें नहीं मानी तो जारी रहेगा आंदोलन:-गिरीश चंद्र शर्मा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। बार एशोसिएशन के सभागार में बार के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया है कि हापुड़ में पीड़ित अधिवक्ताओ को न्याय न मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी और उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री,डीजीपी का कचहरी चौराहे पर पुतला जलाते हुए विरोध दर्ज किया।और हापुड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर भर के महासचिव गिरीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी तो ये संघर्ष जारी रहेगा, हापुड़ के जिलाधिकारी, एसएसपी को हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की।बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सिकरबार ने कहा कि पुलिस की गुंडागर्दी हम किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।देवेन्द्र पांडेएडवोकेट ने कहा कि धरना प्रदर्शन अनशन वीरों का काम है। इस अवसर पर अधिवक्ताओ में बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिकरबार, महासचिव गिरीश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यय उदयराज सिंह सोलंकी, उपाध्यय रमेश राजपूत, जगह वाष्णेय, के0पी0सिंह, रवि कुमार, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार लोधी, सूर्य प्रताप सिंह, संतीश, अनुज उपाध्याय,लोकेंद्र सिंह, अनुज कुमार, देवेन्द्र पांडेय,नरेंद्र कुमार, ललित पचौरी, मनवीर सिंह,नैना शर्मा, सरिता कुमारी आदि सेकड़ो अधिवक्ता आंदोलन में मौजूद रहे।