प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता चयन को दौडे एथेलेटिक्स ,स्पोर्टस स्टेडियम में हुए ट्रायल

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता चयन को दौडे एथेलेटिक्स ,स्पोर्टस स्टेडियम में हुए ट्रायल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा । पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खेकड़ा स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। चयनित खिलाडी 8 सितम्बर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करेंगे।

स्टेडियम कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप ने बताया कि ,पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड में ऋषभ हुड्डा, इस्तिकार और अनुज, 200 मीटर दौड में आकाश, योगेश और आयुष, 400 मीटर दौड में आकाश, सुमित और अनमोल, 800 मीटर दौड में तरुण, आशीष और अनिकेत, 1500 मीटर दौड में अर्पित, तुषार और संदीप, पांच किमी मैराथन में रोहित, आदेश और सुमित क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। गोला फेंक में अभय, देवांश और अभिनव, डिस्कस थ्रो में तनिष्क, भाला फेंक में आदित्य, हेमर थ्रो में आशीष और रोबिन, लोंग जम्प में आरिश और शिवा अव्वल रहे। 

महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ मेंं भारती, तानिया और शिखा, 400 मीटर दौड़ में तानिया और तन्नू, 800 मीटर में नीति और रिया, 5 किमी मैराथन में सोनी अव्वल रही। पुरुष बास्केट बाल टीम में अंशुल, निखिल, शिवम, गौरव, अक्षय चयनित हुए। निर्णायक टीम में मनोज, नितिन, अंकित, आशु शामिल रहे। चयनित खिलाडी 8 सितम्बर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करेंगे।