शिक्षण संस्‍थाओं में श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी ,चैरी ब्लासम किंडर गार्डन ‌व गरुकुल विद्यापीठ में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिक्षण संस्‍थाओं में श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी ,चैरी ब्लासम किंडर गार्डन ‌व गरुकुल विद्यापीठ में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाददाता शशि धामा

खेकडा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कस्बे समेत देहात क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक आयोजन हुए तथा श्रीकृष्ण के जीवन से जुडी झांकियां बनाई गई। माखन चोरी, दही हांडी तोडने की झांकी का मनमोहक प्रदर्शन हुआ।

कस्बे चैरी ब्लासम किंडर गार्डन स्कूल में इस अवसर पर फैंसी ड्रेस शो में बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप बनाकर सभी को मोहित कर दिया। बच्चें मीरा,राधा कृष्ण, बलराम, गोपी, ग्वाले, सुदामा व यशोदा बन कर आये। वहीं,मैं बरसाने की छोरी, जो है अलबेला, सुन राधा गोरी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 

गुरुकुल विद्यापीठ में बच्चों ने कृष्ण भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण का वेष धारण कर राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो, श्याम बंशी बजाते हो, मैया यशोदा जैसे गीतों पर सुंदर मनमोहक नृत्य किया । प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बच्चों को कृष्णा के बचपन की कहानियां सुनाई।  प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।