देर शाम से दिल्ली में वाहनों का प्रवेश बंद , बसें और ट्रेनें भी रद्द

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 समिट के चलते दिल्ली में वाहनों की रहेगी नो एंट्री। आज देर शाम से अगले चार दिन के लिए दिल्ली के लिए यातायात बंद रहने की संभावना।
बताया जा रहा है कि,दिल्ली में यूपी की ओर से जाने वाले वाहनों को दिल्ली सीमा के बाहर ही रोका जाएगा। ऐसे में जहां एक तरफ बसों के दिल्ली में नो एंट्री रहेगी, वहीं कई ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को आवागमन को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं सलाह दी जा रही है कि,दिल्ली जाने की सोच रहे हैं ,तो चार दिन के लिए अपना फैसला टाल दीजिए।
दिल्ली में होने जा रहे 18 वें जी-20 समिट के चलते शाम 7 सितंबर को देर से 10 सितंबर तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली में रूट डायवर्जन का प्रभाव बागपत के जाने वाले वाहनों पर भी पड़ेगा। बागपत से जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चार दिन तक किसी प्रकार के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जरूरी काम से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो, पहले रूट प्लान चेक कर ही निकलें।
जी-20 समिट के लिए यातयात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 7 सितंबर की शाम 7 बजे से 10 सितंबर को सम्मेलन समाप्ति तक किसी भी प्रकार के वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपनी यात्रा पर जा सकेंगे।
दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर 6ट्रेनें रहेंगी रद्द
दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बड़ौत से दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेन नंबर 05000 और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 04999 रद्द रहने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर 10 सितंबर तक छह ट्रेनें रद्द रहेंगी।