मेरी माटी मेरा देश , अभियान के तहत आजाद नगर में कलश में मिट्टी व चावल भरते हुए दिखा उत्साह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । नगर के बिनोली रोड आजाद नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमेन्द्र तोमर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत,मेरी माटी मेरा देश,अभियान की सफलता के लिए वार्ड नंबर 3 में कलश लेकर घर घर जाकर मिट्टी व चावल लिए गये।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमेन्द्र तोमर ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश ,मेरी माटी मेरा देश , अभियान के जरिये आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, साथ ही नगर में भी हर कोई इस पुनीत कार्य के लिए अपने घरों से मिट्टी व चावल कलश में डालते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम में अमित खोखर पूर्व सभासद हरेंद्र मुखिया सुनील तोमर महेंद्र उपाध्याय भारत तोमर शुभम उपाध्याय आकाश सज्जू सोनु ओमपाल मलिक सुरेश उपाध्याय मुकेश कुमार विक्की विष्णु कश्यप मनोज प्रजापति महेन्द्र शर्मा व बड़ी तादाद में बच्चों ने भी हिस्सा लिया।