बिनौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकडा 10 किग्रा अवैध गांजा, दो गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। थाना बिनौली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी।गांजा तस्करी में लिप्त दो को किया गिरफ्तार। 10 किग्रा अवैध गांजा सहित तस्करी में इस्तेमाल टाटा मैजिक भी की बरामद।
अवैध शराब तथा गांजे की हो रही तस्करी से जनपद में बढ रही नशाखोरी सहित अपराधों पर नियंत्रण के लिए सजग जनपदीय पुलिस द्वारा किए गए चैकिंग अभियान में टाटा मैजिक के जरिये 10 किग्रा अवैध गांजा ले जाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।थाना बिनौली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान में मिली सफलता में बडौत थाना क्षेत्र के जोनमाना के रहने वाले पंकज पुत्र रमेश तथा बरनावा के यामीन पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर टाटा मैजिक यूपी 50 बीटी 2993 को भी कब्जे में लिया गया है।