अलीगढ़:- पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन

अलीगढ़:- लोधा करसुआ अलीगढ़ पलवल रोड स्थित पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज गॉंधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन, अतिथिगणों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। चेयरमैन एडवोकेट अजीत सिंह तोमर ने सभा में उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा। कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के बलबूते पर इस देश को आज़ाद कराया जबकि उस समय की परिस्थितियों के अंतर्गत स्वतंत्रता प्राप्त करना अत्यंत दुरूह व कठिन कार्य था। चेयरमैन ने शास्त्री जी के त्याग एवं बलिदान की चर्चा करते हुए कहा। कि उन्होंने देश के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। कॉलेज के प्राचार्य जी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी तथा अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया कि उन्होंने हमारे देश के लिए काफी त्याग और वरदान दिया है।
इस अवसर पर अतिथिगण के रूप में मनोज श्रोत्रीय, गिरीश तोमर,संजय राघव एडवोकेट एवं संदेश राज, ज़िला मंत्री भाजपा, अलीगढ़ सहित संस्था के निदेशक डा. लोकेन्द्र सिंह, एवं संस्था के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।