हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में श्री सत्यनारायण मंदिर के त्रिदिवसीय प्रोग्राम भंडारे के साथ संपन्न

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर मंडी घनश्याम गंज में रामभक्त श्री बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गये ,जिसकी शुरुआत श्री बालाजी महाराज का अभिषेक व चोला चढाते हुए 12 अप्रैल को हुई। वहीं संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ सांय मंदिर के प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया । दूसरे दिन श्री बालाजी महाराज की विशाल रथ यात्रा सत्यनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौक, संजय मूर्ति, नेहरू मूर्ति होते हुए अतिथि भवन, गांधी रोड, सारंग सिनेमा रोड, शिव चौक होते हुए पुनः सत्यनारायण मंदिर मंडी घनश्याम गंज पर सम्पन्न हुई । इस दौरान रथ यात्रा में श्री बालाजी महाराज के दिव्य दर्शन, भारत के सुप्रसिद्ध बैंड,म्यूजिकल झांकिया रहीं।
कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा सोमवार सुबह 11 बजे सत्यनारायण मंदिर मंडी घनश्याम गंज में हुआ। भंडारे के लाभार्थी राजेश जैन कल्लू रह। कार्यक्रम मे राजीव गर्ग,एड आकाश बंसल,विजय कुमार महेश्वरी,हरीश मोहन अग्रवाल,योगेश मोहन अग्रवाल संदीप गर्ग टीटू प्रधान,मुदित जैन,हर्ष आर्य चीनू, उत्सव जिंदल,गोपाल गोयल,सुनील मित्तल,संजय गुप्ता,प्रमोद गुप्ता आदि रहे।