अलीगढ़:- पी.एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में  सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती का आयोजन हुआ

अलीगढ़:- पी.एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में  सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती का आयोजन हुआ

अलीगढ़:-लोधा अलीगढ़ पलवल रोड स्थित करसुआ गांव स्थित पी.एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर सरदार भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण का किया गया आयोजन। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। चेयरमैन एडवोकेट अजीत सिंह तोमर जी ने सभा में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए। कहा। कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता की भावना को देशवासियों में विकसित कर देश को आज़ाद कराने में सहयोग किया। जबकि उस समय की परिस्थितियों के अंतर्गत  स्वतंत्रता प्राप्त करना अत्यंत दुरूह व कठिन कार्य था। चेयरमैन  सर ने सरदार पटेल के त्याग एवं बलिदान की चर्चा करते हुए कहा। कि उन्होंने देश के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ.लोकेन्द्र सिंह,प्रशासिका डॉ. निम्मी सिंह, प्राचार्य डॉ. बदरुद्दीन सहित संस्था के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।