जन्मदिन हो तो ऐसा, गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाकर उनके चेहरों पर लौटाई मुस्कान

जन्मदिन हो तो ऐसा, गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाकर उनके चेहरों पर लौटाई मुस्कान

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बडौत। नगर के उदीयमान कवि अमन जैन ने सारथी फाउंडेशन की नई पहल का हिस्सा बनते हुए अपना जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया और उन्हें केक, चाकलेट, टाफी, बिस्किट आदि भी दिए गए। सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता  इस अभियान के तहत अभी तक अर्धशतक लगा चुकी हैं। 

सारथी फाउंडेशन ने एक नई पहल करते हुए अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने अपील की थी कि, केक काटकर मुंह पर लगाकर बर्बाद ना करें, बल्कि उन बच्चों के साथ मनाएं, जो जरूरतमंद हों , जो बस इस बारे में सोचते ही रह जाते हैं , तभी कवि अमन जैन ने निर्णय किया था कि, वह भी अपना जन्मदिन इसी रूप में मनाएंगे और बच्चो के चेहरों पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास करेंगे । 

कवि अमन जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर जन्मदिन की खुशी आनंद में बदल गई , तथा यह जन्मदिन अब तक के जन्मदिन समारोह से विशेष, सफलतम और अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम के लिए सारथी फाउंडेशन का आभार किया और लोगो से जुड़ने की अपील भी की । इस मौके पर वंदना गुप्ता विकास गुप्ता, कवि हिमांशु अलंकार, कवि सुशील कुमार , कवि अमन जैन आदि भी शामिल रहे।