रालोद की मांग,पूरे देश में हो जातिगत जनगणना और उसी के आधार पर आरक्षण : सुभाष गुर्जर

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जातीय जनगणना के लिए रालोद खुलकर आया सामने।कहा राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से ही इसके पक्ष में रहा है।आंकड़ों के हिसाब से ही सत्ता और नौकरियों में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की ।
रालोद के प्रदेश महासचिव व शिक्षाविद डा सुभाष गुर्जर ने कहा कि,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रदेश के जातिगत आंकड़े देकर पिछड़े वर्ग के लिए हिस्सेदारी की मांग की है। कहा कि, रालोद भी प्रदेश सरकार से जातीय आंकड़े की मांग के साथ ही उसके आधार पर सभी सार्वजनिक, सरकारी क्षेत्रों और चुनावों में आरक्षण की मांग का पुरजोर समर्थन करता है। रालोद नेता ने कहा कि,महिला आरक्षण में भी जाति के आंकड़ों के अनुसार आरक्षण होना चाहिए।
रालोद नेता ने कहा कि, बिहार सरकार ने ऐतिहासिक कार्य कर सामाजिक न्याय का झंडा बुलन्द किया है और लोगों में नई चेतना आई है, इसलिए उत्तर प्रदेश में ही नहीं ,पूरे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, जिसके आधार पर पता चल सकेगा कि, कितने जरूरतमंद व वाजिब लोगों के अधिकारों का हनन किया जाता रहा है।