व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण नहीं होगा बर्दाश्त, मिलकर करेंगे मुकाबला : हरपाल सिंह वर्मा

व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण नहीं होगा बर्दाश्त, मिलकर करेंगे मुकाबला : हरपाल सिंह वर्मा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। कस्बे मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता की बैठक में आश्वस्त किया गया कि, कहीं भी व्यापारी का उत्पीड़न और शोषण नहींं होने दिया जाएगा। कस्बे की जैन धर्मशाला में पश्चिमी व्यापार मंडल एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने उक्त आश्वासन दिया। 

 प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिह वर्मा ने कहा कि, व्यापारियों के साथ किसी भी अधिकारी के द्वारा शोषण बर्दाश्त नहींं किया जायेगा। अगर किसी भी व्यापारी के साथ कोई भी घटना होती है ,तो सभी पदाधिकरी मिलकर उस व्यापारी का साथ देंगे। व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक जैन ने कहा कि, जैन समाज एवं व्यापारियो के लिए भयमुक्त प्रदेश है, किसी भी टाईम तक अपनी दुकाने खोल सकते हैं कोई भी भय मानने की बात नही है । 

 बैठक में मयंक जैन, अकित गुप्ता, सोनू जैन, अनुज जैन, अकुर जैन, गौरव जैन, कृष्णपाल राहुल जैन , सतबीर कश्यप, योगेश दीक्षित, अकुर बंसल जुबैर अहमद, संदीप दहिया, मोनू आदि को सम्मानित किया । इस अवसर पर पवन गोयल, उपाध्यक्ष, अनुज गुप्ता, प्रदेश महासचिव, अजमत अली प्रदेश उपाध्य्क्ष, संजय वर्मा, प्रदेश मंडल अध्यक्ष, रवि सोनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी विचार व्यक्ति किए।