जन्म कल्याणक महोत्सव का तीसरा दिन,भव्य रथयात्रा व 1008 कलशों से पांडुशिला पर किया अभिषेक

हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओ द्वारा प्रभावना वितरण

जन्म कल्याणक महोत्सव का तीसरा दिन,भव्य रथयात्रा व 1008 कलशों से पांडुशिला पर किया अभिषेक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। चर्या शिरोमणि जैन मुनि आचार्य विशुद्ध सागर के ससंघ सानिध्य में, छह दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
        
सुबह 9 बजे पंचकल्याणक महोत्सव मे जैसे ही आदिनाथ भगवान के जन्म का अवसर आया, तुरंत ही सौधर्म इंद्र का आसन कम्पायमान होने लगा,इंद्र ने अवधि ज्ञान से देखा कि, भगवान का जन्म हो गया है। जैसे ही उन्होंने यह घोषणा की, तो संपूर्ण नगर मे हर्ष व्याप्त हो गया।संगीतकार रामकुमार दोराहा की मधुर धुनो पर इंद्र इंद्रणियो ने जमकर नृत्य किया और बधाई दी।सौधर्म इंद्र के नेतृत्व में इंद्रगण ने 1008 कलशो से पांडुशिला पर तीर्थंकर बालक की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया।


        
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि, प्रथम सर्व समृद्धि कलश का सौभाग्य अशोक अक्षय जैन को, दूसरे सर्वतोभद्र कलश का सौभाग्य अजय मनीष जैन को, तीसरे  सर्वार्थसिद्धि कलश का सौभाग्य राजेश विशाल जैन को,चौथे सर्व मनोरथ कलश का सौभाग्य संजीव जैन पन्ना परिवार को और पाँचवें कलश का सौभाग्य अमन जैन को प्राप्त हुआ।रथयात्रा दिगंबर जैन कॉलेज सी फील्ड से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, महावीर मार्ग होते हुए दिगंबर जैन इंटर कॉलेज,पांडुक्षिला मैदान पहुुंची , जहां पं श्रेयांस जैन व पंडित हंसमुख जैन के निर्देशन में इंद्रों ने 1008 कलशों से भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान हेलिकॉप्टर द्वारा भी पुष्पवर्षा की गयी। 

रथयात्रा में सौधर्म इन्द्र राजकुमार जैन,कुबेर इंद्र अंकुर जैन, यज्ञनायक अशोक जैन,ईशान इंद्र मनोज जैन, सानत इंद्र विपुल जैन,महेंद्र इंद्र सौरभ जैन,ब्रह्म इंद्र संकल्प जैन,ब्रह्मोत्तर इंद्र संदीप जैन,शुक्र इंद्र गौरव जैन, महाशुक्र इंद्र हर्षित जैन,आनत इंद्र दीपक जैन, प्राणत इंद्र नमन जैन, लांतव इंद्र सचिन जैन,शतार इंद्र चिराग जैन रथ पर सुशोभित थे।

राजा श्रेयांस नितिन जैन,राजा भरत उमंग जैन, राजा बाहुबली रजत जैन और अखंड सौभाग्यवती इंद्राणी, दीपाली तुषार जैन यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। भजन मंडली और देश के प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुन बजाते हुए चल रहे थे।रास्ते मे जगह जगह अनेक धार्मिक संस्थाओ द्वारा प्रभावना वितरण किया गया।देश के अनेक स्थानों से हजारो जैन श्रद्धालु बड़ौत नगर मे पहुंचे। स्वागत अध्यक्ष धनपाल जैन द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।वात्सल्य भोज संजय जैन निखिल जैन दिल्ली और शोध भोजन अतुल कुमार अनुज कुमार सर्राफ परिवार की ओर से किया गया।पूजन सामग्री अमित जैन द्वारा दी गयी।

अभिषेक के पश्चात् रथयात्रा कैनाल रोड, गाँधी रोड होती हुई वापिस दिगंबर जैन कॉलेज पहुँची।रात्रि में आरती हुई और तीर्थंकर बालक को पालना झुलाया गया। इस अवसर पर सुंदर भक्ति नृत्य अष्ट कुमारियो द्वारा प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम मे बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, मुख्य संयोजक अतुल जैन,सुनील जैन तेल वाले,धनेंद्र जैन हरकुलिस,आलोक मित्तल, सुभाष जैन बीड़ी वाले,सुनील जैन सबगे वाले, नवीन सर्राफ, राकेश सभासद,सतीश सर्राफ सहित नमोकार महामंत्र प्रचार समिति, जैन मिलन परिवार,दिगंबर जैन हाई स्कूल एसोसिएशन,दिगंबर जैन इंटर कॉलेज कमेटी,जैन तीर्थ यात्रा संघ व समिति, विमर्श जागृति मंच परिवार,अतिथि भवन पुजारी संघ, नगर की सभी मन्दिर और स्थानक कमेटी आदि के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर पुआल में जलाया

ये भी पढ़े 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पिछले महा हुई थी शादीये भी पढ़े 

ये भी पढ़े 

क्या होता है हलाल सर्टिफिकेशन, जिसने यूपी में मजा दिया बवाल, योगी सरकार ने क्यों लगा दिया बैन जानें सबकुछ

ये भी पढ़े 

बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा मौत