पुरानी पैंशन बहाली के लिए शिक्षक आरपार के मूड में, लखनऊ में 22 नवंबर को धरना प्रदर्शन की तैयारी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। पुरानी पैंशन बहाली के लिए शिक्षक संगठन ने अब सरकार से आरपार की लड़ाई के लिए भरी हुंकार। 22 नवंबर को लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना। जनपद के शिक्षकों से लखनऊ चलो का किया आह्वान। पुरानी पैंशन के लिए दिसम्बर में देशभर में बड़े आंदोलन व चक्का जाम जैसे निर्णय भी ले सकते हैं कर्मचारी संगठन व शिक्षक।
पुरानी पैंशन बहाली संयुक्त मंच के तत्वाधान में चेतनारायण गुट के उप्र माशिसंघ के शिक्षक पैंशन बहाली के लिए लामबंद होते दिख रहे हैं। इसके लिए बैठक कर 21नवम्बर को लखनऊ के लिए प्रस्थान करने का आह्वान भी किया गया है। नगर के जनता वैदिक इण्टर कॉलेज में संगठन की जनपदीय इकाई की बैठक में तय काया गया कि 22 नवम्बर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर प्रस्तावित धरने-प्रदर्शन में जनपद से अधिक से संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि ,पुरानी पैंशन बहाली के लिए अब सरकार से आर पार की लड़ाई की तैयारी की जा रही है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रान्तीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण ने बताया कि ,यदि नवम्बर 23 में सरकार पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा नही करती है,तो दिसम्बर 23 में पुरानी पैंशन बहाली मंच के बैनर पर देश भर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी व शिक्षक मिलकर चक्का जाम,तालाबन्दी आदि के माध्यम से पूर्ण हड़ताल को विवश होंगे ।
बैठक में कोमबीर सिंह तोमर प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्रीमती सुलेखा जैन प्रान्तीय मंत्री सहित जिला मंत्री हरेन्द्र नाथ सहाय, कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण, पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, संयुक्त मंत्री मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह तोमर तथा संचालन ज़िला मंत्री हरेन्द्रनाथ सहाय ने किया।
ये भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर पुआल में जलाया
ये भी पढ़े
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पिछले महा हुई थी शादीये भी पढ़े
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा मौत