बिशियस ने 14 विद्यार्थियो को किया चयनित

बिशियस ने 14 विद्यार्थियो को किया चयनित

 रुद्रा इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, नानपुर के छात्र-छात्राओं के लिए एक कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें एंबिशियस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर स्टेट हेड अनूप कुमार एवं  एच आर मैनेजर दुर्गेंद्र कुमार उपस्थित हुए जिनका स्वागत 
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम नागर, निदेशक डॉ. पवन कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा ने बुके देकर किया तत्पश्चात तत्पश्चात  मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत की गई  । अधिकारियों ने प्री-प्लेसमेंट वार्ता कर छात्र-छात्राओं को कंपनी के बारे में पूर्ण जानकारी दी और रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई और अंत में व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर 14  छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया । चयनित छात्र छात्रों को महाविद्यालय की प्राचार्या, निदेशक एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड ने  ऑफर लेटर वितरित किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, ऑफर लेटर मिलते ही  छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी की प्राचार्या डॉ. पूनम नागर ने चनियत छात्र-छात्राओ  को बधाई देते हुवे कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है  कठिन परिश्रम  मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। वही निदेशक डॉ. पवन तोमर ने भी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। रुद्रा ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा ने भी चनियत छात्र-छात्राओं को बधाई दी और भविष्य में मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के सहायक प्रोफेसर सोनिका चौधरी, कविता रानी, शंकी त्यागी एवं विकास मोहन का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर अपेक्षा त्यागी द्वारा किया गया।