ढाई साल से बंद पडा है पानी की टंकी का निर्माण कार्य ,पेयजल लाईन डालने के लिए उखाड़े रास्तों पर चलना दूभर 

ढाई साल से बंद पडा है पानी की टंकी का निर्माण कार्य ,पेयजल लाईन डालने के लिए उखाड़े रास्तों पर चलना दूभर 

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। निकट के गांव निवादा में करीब ढाई साल से पेयजल टंकी का निर्माण कार्य बंद है। वहीं ठेकेदार ने पेयजल लाइन बिछाने के लिए तोड़े गए रास्ते ठीक न होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड रही है। लोगों ने रास्ते की मरम्मत और टंकी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। 

गाँव निवादा में करीब ढाई साल पहले पेयजल टंकी का निर्माण शुरू हुआ था। टंकी का निर्माण शुरू होने पर गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू भी किया गया था ।ढाई साल से टंकी का निर्माण बंद है और पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई है , जिस वजह से ग्रामीणों को गड्ढे युक्त हुए रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार ठेकेदार व उच्च अधिकारियों  से शिकायत कर चुके हैं,लेकिन कोई समाधान आज तक नहीं हुआ ।