जिलाधिकारी द्वारा नगला अगरी में ₹ 1 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार हो रहे गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण

••तीन सौ गौवंश के संरक्षण की क्षमता वाले बृहद् केंद्र को 18 जून तक संचालित करने के दिये निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ₹1 करोड़ 60 लाख की परियोजना बृहत् गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र खेकड़ा विकास खंड के ग्राम नगला अगरी में तैयार किया जा रहा है।
इस गौ संरक्षण केंद्र में चार शेड व भूसा गोदाम बनाया गया है तथा इसमें 300 गौवंश तक संरक्षित किये जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बृहद् गौसंरक्षण के शुरू होने से क्षेत्र के या आसपास के इलाके के, जो निराश्रित गोवंश हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा।इस केंद्र को 18 जून तक क्रियान्वित कर दिए जाने के निर्देश आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए, जिससे कि यहां के आसपास के लोगों को इससे राहत मिल सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी को निरीक्षण में लेबलिंग में कमी लगी ,जिसमें उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए और कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशुओं के चारे के लिए जो खोर बनाई गई थी,उसकी गुणवत्ता को देखा, वहीं शेड में गोवंशों के लिए पंखे की भी व्यवस्था भी मिली। जिलाधिकारी ने कहा, कार्य साफ सुथरा होना चाहिए, क्योंकि स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है, वह काफी समय तक चलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे।