कलयुगी बहू ने सास को डंडों से की पिटाई, जिला अस्पताल रेफर

कलयुगी बहू ने सास को डंडों से की पिटाई, जिला अस्पताल रेफर

 बछरावा रायबरेलीl किसी बात से नाराज बहू ने सास की डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई, सास को घायल अवस्था में बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोट होने के चलते उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना रविवार सुबह 9:30 बजे की है।थाना क्षेत्र के ग्राम उफरापुर में रजिया बानो उम्र 60 वर्ष पत्नी पीर मोहम्मद की छोटी बहू सना पत्नी आशिक के द्वारा मामूली बात से नाराज होकर सास की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें सास के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जानकारी अनुसार बहू सना छत के ऊपर किसी से फोन पर बात कर रही थी। सास रजिया उसी बीच कपड़े फैलाने के लिए छत पर पहुंच गई। सास को अचानक आता देख बहू ने यह समझा कि मेरी बातों को सास सुन रही है, जिसके चलते नाराज होकर बहू ने डंडा उठाकर अपनी सास को जमकर पीट दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच कर किसी तरह उसकी जान बचाई। और सूचना खेतों में गए अन्य परिजनों को देकर बछरावां सीएससी एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया। जहां वृद्ध महिला का इलाज किया गया परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है आगे की विधि कार्यवाही की जा रही हैl