व्यवसायी पुत्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता शारदा नहर पुल पर खड़ी मिली मोटरसाइकिल।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक रविवार रात से लापता हो गया हैl युवक की मोटरसाइकिल शारदा नहर पुल पर खड़ी मिली है । घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैl बताया जा रहा है कि रविवार रात लगभग दस बजे कस्बे का रहने वाला कपड़ा व्यवसायी अविरल मिश्रा अपने घर से फल लाने के लिए कस्बे के मुख्य चौराहे पर गया हुआ था । उसके बाद युवक काफी देर तक घर नही लौटा । तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला । युवक की मोटरसाइकिल बांदा बहराइच हाईवे पर नहर के पुल पर से पाई गई है और लॉक भी लगा था । युवक के भाई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि अविरल फल लेने गया था । उसके बाद से वापस नहीं लौटा है उसका किसी से विवाद भी नहीं है और ना ही घर पर कोई ऐसी बातचीत हुई जिससे उसे तकलीफ पहुंचे । घटना की सूचना पुलिस को दी गई है । गोताखोरों की मदद से संदेह के आधार पर इंदिरा नहर में युवक की खोज की जा रही है । घण्टो की मशक्कत के बाद जानकारी न मिलने पर एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है संदेह के आधार पर युवक की तलाश नहर में की जा रही है । गोताखोरों को लगाया गया है ।