ट्रेन से कटकर युवक की मौत हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

ट्रेन से कटकर युवक की मौत हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली ।थाना क्षेत्र के कुंदनगंज रेलवे पटरी पर एक युवक का शव कई धड़ो में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की तब तक बगल में ही खड़ी बाइक व उसी पर रख्खा सुसाइड लेटर भी पुलिस ने बरामद किया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दरअसल मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र कोटवा मदनिया के रहने वाले वीरेंद्र का एक दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था यह बात पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने मृतक के मां-बाप को दिन भर थाने में बैठाए रख्खा और परिजनों के साथ दबंगई व साथ गाली गलौज की रविवार सुबह मृतक का शव कुंदनगंज के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव के पास ही रेलवे पटरी के किनारे मृतक की बाइक और बाइक पर रख्खा सुसाइड लेटर भी मिला फिरहाल सुसाइड लेटर के बारे में अभी भी पुलिस कुछ बोलने से इनकार कर रही है  पुलिस क्या छुपाना चाहती है यह बड़ा सवाल उठा रहा है कि सुसाइड नोट में आखिर ऐसा क्या लिखा था और किस पर आरोप लगाए थे वही पुलिस उस सुसाइड नोट को छुपा कर क्या दरसाना चाहती है यह भी एक पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है।