संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव

जानकारी के अनुसार बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी निवासी 20 वर्षीय युवक शुभम पुत्र सुरजीत रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की बाद भी जब शुभम का कोई पता नहीं चला तो थाने पर सूचना दी गयी थी। सोमवार की सुबह करीब दस बजे शुभम का शव संदिग्ध परिस्थितियां में एक खेत में आम के पेड पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर बाबरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त शुभम के रूप में होने पर पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी जिससे परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शाम के समय पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बाबरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर आई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि शुभम नशे का आदी था और आए दिन किसी न किसी के साथ झगडा करता रहता था, शुभम कुछ दिन पूर्व जेल भी गया था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।