छात्रा की मौत के दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग

छात्रा की मौत के दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग

वानिया शेख आत्महत्या प्रकरण में विशेष जांच की मांग

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा 

कैराना। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर वानिया शेख आत्महत्या प्रकरण की विशेष जांच कराए जाने एवं दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

शुक्रवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम शिवप्रकाश यादव को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों मेरठ के एक विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्रा वानिया शेख ने परिसर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के आत्महत्या किये जाने का कारण सहपाठी द्वारा उसका निरन्तर उत्पीड़न किया जाना बताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेज आदि में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है। रैगिंग के मामलों को रोकने के लिए प्रदेश में अलग से कानून बनाया जाएं ताकि स्कूल-कॉलेजों में सीनियर छात्र अपने जूनियर साथी का उत्पीड़न न कर सके। साथ ही, प्रत्येक स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किये जाए। ज्ञापन में पूरे प्रकरण की विशेष जांच कराकर आरोपी छात्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान एडवोकेट वसीम अहमद, क़ुर्रत मेहंदी, फरमान सिद्दीकी, अजीम सिद्दीकी, शेरम अंसारी आदि उपस्थित रहे।