बाल दिवस पर निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त करने का लिया संकल्प

बाल दिवस पर निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त करने का लिया संकल्प

चित्रकूट: बाल दिवस के अवसर पर नीति आयोग के आकांक्षी जनपद चित्रकूट में शिक्षा विभाग तथा पिरामल फाउंडेशन की संयुक्त पहल से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सहयोग की दृष्टि से रीड एलोंग बाय गूगल ऐप, एक ब्लेंडेड लर्निंग टूल का सभी प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों द्वारा क्रियान्वयन किया गया। जो कि निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मददगार होगा।

पिरामल जिला प्रमुख एवं समाज सेवी अनिल शुक्ला ने बाल दिवस पर गुरुजनों एवं बच्चों से कहा कि अध्यापकों के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विशेष रीड अलोंग असेंबली का आयोजन किया गया तथा कक्षाओं में रीड एलोंग के माध्यम से वाचन, गुब्बारा फोड़, उल्टा पुल्टा, पढ़ो फटाफट इत्यादि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराकर उत्सव मनाया गया। इस ऐप के माध्यम से बच्चे मनोरंजनात्मक तरीके से रुचि लेकर पढ़ सकेंगे। यह एप्लीकेशन बिना इंटरनेट के भी चलता है। यह हिंदी और इंग्लिश के साथ अन्य 7 भाषाओं में काम करता है। इसमें 1,000 से अधिक कहानियां तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल है, जो बच्चों को पढ़ने के लिए उत्साहित करते है। ऐप के अंतर्गत जब बच्चा पढ़ना शुरू करता है तो उसे सही पढ़ने पर स्टार रेटिंग मिलती है तथा साथ ही यदि कोई बच्चा गलत पढ़ रहा है तो उसे आवाज की रिकॉर्डिंग के माध्यम से ही शब्द को ठीक प्रकार से पढ़ने के लिए अवगत कराया जाता है। प्रत्येक जिले का एक यूनिक डिस्ट्रिक्ट कोड है जो कि उस जिले की मॉनिटरिंग में सहायक होगा। यह एप्लीकेशन बच्चों के अभिभावक अपने एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे और सेटिंग में जाकर डिस्ट्रिक कोड के साथ जोड़ सकेंगे। बुनियादी शिक्षा अभियान को लेकर नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन का बच्चों के शैक्षणिक स्तर वृद्धि के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास है।

इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक विमल, अमृता, मनोरमा, हरसिता, वैशाली आदि का योगदान रहा।