दिव्यांग मॉनिटर बनकर करें दिव्यांग जनों की सेवाः अंशुल चौहान
शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली अंशुल चौहान ने आम जन से अपील की है कि यदि उनके आस-पास या जान पहचान में कोई दिव्यांग ऐसा है जो दिव्यांगजन होकर भी दिव्यांग भाई बहनों के लिये कुछ अच्छा करना चाहता है तो वह अपने गांव का दिव्यांग मानिटर बन सकता है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मॉनिटर का काम गांव के सभी दिव्यांगजनों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनना है और गांव के दिव्यांगजनों के बने व्हाट्सएप ग्रुप में विभाग की सूचनाओं को प्रेषित करना है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी गांवो में दिव्यांगजनों के व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए है जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्वयं एडमिन है, मॉनीटर का कार्य होगा कि अपने गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन बने और जनपद स्तर के बने ग्रुप में जो खबर होगी उन्हें गांव के ग्रुप में फॉरवर्ड करे, उसका कार्य होगा कि इस ग्रुप में गांव के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को जोड़े और किसी के पास व्हाट्सएप नम्बर न हो तो उसके किसी परिवारजन का या जानकार का व्हाट्सएप नम्बर ग्रुप में जोड़ दें। उन्होंने बताया कि विभागीय योजनाओं का उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में प्रचार प्रसार किया जाता है। जनपद शामली के प्रत्येक दिव्यांगजन को विभागीय योजनाओं का लाभ मिले और जो किसी कारण वंश छूट गए हैं उन योजनाओं को मॉनिटर के माध्यम से दिव्यांग तक पहुँचाया जा सके और प्रत्येक दिव्यांग जागरूक हो।