पुलिस टीम ने रास्ते में गिरे पर्स को सकुशल पर्स धारक महिला को किया सुपुर्द
अपना खोया हुआ पर्स पाकर महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में सीतापुर चैकी उप निरीक्षक शौकत खां के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रास्ते में लावारिस हालत में पड़े पर्स (जिसमें मोबाइल फोन, नगदी एवं सामग्री) को सकुशल धारक महिला के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि बीते गुरूवार को पुलिस चैकी सीतापुर उप निरीक्षक शौकत खां द्वारा पैदल गस्त की जा रही थी। गस्त के दौरान एक पर्स लावारिस हालत में पड़ा पाया गया। जिसमें एक मोबाइल, ढाई हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी का सिक्का व कुछ अन्य महत्वपूर्ण कागज थे। जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्स धारक महिला को खोजते हुए मनोरमा शुक्ला पत्नी राजीव शुक्ला ग्राम पंडरी पूरे थाना गौरीगंज जनपद अमेठी जिनसे खोए हुए सामान का विवरण लेकर सही पाए जाने पर समस्त सामान सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपने खोए हुए सामान को वापस पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
इस मौके पर उप निरीक्षक मुन्नीलाल, आरक्षी अनुज यादव, शुभम शर्मा, अभिषेक, महिला आरक्षी राखी आदि मौजूद रहे।