मेंटार - मेंटी प्रणाली से शिक्षार्थी अपनी परेशानियों को परामर्शदाता से करेंगे साझा, होगा गुणात्मक सुधार : प्राचार्य
![मेंटार - मेंटी प्रणाली से शिक्षार्थी अपनी परेशानियों को परामर्शदाता से करेंगे साझा, होगा गुणात्मक सुधार : प्राचार्य](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63c56149eec91.jpg)
कालेज की शिक्षिका ने ही किया लोगो डिजाइन
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | आइक्यूएसी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में मेन्टॉर - मेंटी सेल द्वारा जनता वैदिक कॉलिज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत व्याख्यान देते हुए आइक्यूएसी समन्वय एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा प्रताप चौधरी ने कहा कि, मेन्टॉर-मेंटी प्रणाली द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयकुमार सरोहा ने आइक्यूएसी के आधिकारिक लोगो का भी अनावरण किया। ज्ञातव्य है कि, इस लोगो को डा रश्मि निगम असिस्टेंट प्रोफेसर पादप रोग विज्ञान विभाग द्वारा डिजाइन किया गया है। प्राचार्य ने मेन्टॉर-मेंटी सेल के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, यह सिस्टम भविष्य में महाविद्यालय में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में एक मील का पत्थर साबित होगा। विद्यार्थी निस्संकोच अपनी परेशानियां परामर्शदाता से साझा कर सकेंगे एवं परामर्शदाता उन्हें वर्तमान परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए उचित सलाह देंगे।
इस अवसर पर डा उर्वेन्द्र, डा देवेंद्र पाल सिंह तोमर, डा सत्येंद्र सिंह, डा लोकेंद्र, डा रश्मि, डा ब्रजराज, डा अमित पाण्डेय, डा देवेंद्र, रवि शंकर, पुनीत कुमार गौतम, डा सुधीर कुमार सिंह, हरीश कुमार, उमानन्द त्यागी, प्रशांत इत्यादि उपस्थित रहें।