कैराना। प्रशासनिक व खनन विभाग की टीम ने एडीएम के नेतृत्व में खादर क्षेत्र के नंगलाराई व मण्डावर में आवंटित खनन प्वाइंट्स पर छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की गई।
डीएम शामली जसजीत कौर के निर्देश पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव व खनन अधिकारी विशिष्ट यादव के साथ खादर क्षेत्र के मण्डावर एवं नंगलाराई में आवंटित खनन पट्टों की जांच को पहुंचे। एडीएम ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मण्डावर में 20 हेक्टेयर खनन क्षेत्र का पट्टा पांच वर्ष की अवधि के लिए गत वर्ष आवंटित किया गया है, जिसमें 20 दिन से खनन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की निशानदेही के बाद भी पट्टाधारक ने पिलर नहीं लगवाए है। यहां पर तौल के लिए लगाया गया कांटा भी बंद पाया गया। इस पर कांटा मशीन ठीक होने तथा एसडीएम से एनओसी मिलने तक खनन पर रोक लगाई गई। इसके अलावा नंगलाराई खनन प्वाइंट का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर सब कुछ ठीक मिला है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों स्थानों पर नदी में बांध बनाकर जलधारा रोकने की सूचना निराधार पाई गई। जांच रिपोर्ट पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। वही, एडीएम ने बताया कि विगत देर रात जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाकर कैराना व ऊन क्षेत्र से रेत से भरे 15 ओवरलोड डंफरों का चालान किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से चल रहे चार डंफर भी सीज किये गए है।