चित्रकूट-विगत दिनों हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने चोरों सहित चोरी किए गए माल सहित बरामद एवं गिरफ्तार करने में की महारथ हासिल‌।

चित्रकूट-विगत दिनों हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने चोरों सहित चोरी किए गए माल सहित बरामद एवं गिरफ्तार करने में की महारथ हासिल‌।

चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

आपको बताते चलें की राजापुर क़स्बा निवासी जितेन्द्र द्विवेदी पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद ने राजापुर थाने में सूचना दी थी कि बीती शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं 11 लाख 60 हजार रूपये नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिस पर थाना राजापुर थाने में तहरीर दी थी पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को शीघ्र से शीघ्र खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को दिशा-निर्देश दिये गये थे । प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी घटना क्रम से संबंधित पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर तुलसी स्मारक के अन्दर गेस्ट हाउस के पीछे से अभियुक्त 1. बाल अपचारी प्रशान्त चतुर्वेदी पुत्र विष्णुकान्त चतुर्वेदी निवासी देविनटोला कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. बाल अपचारी बेटू सोनी उर्फ अनिकेत सोनी पुत्र बब्बू सोनी निवासी सोनराहटी मोहल्ला कस्बा व थाना राजापुर जनपद 3.शीलू सोनकर पुत्र रोशन सोनकर निवासी भैरम बाबा हनुमानगंज कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 4. आकाश सेन उर्फ अर्जुन सेन पुत्र गणेश सेन निवासी गोसाईपुरवा कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 5. रामबाबू मेहतर पुत्र बचानलाल निवासी सराय तलैया थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 6. चित्रकूट अर्जुन मेहतर पुत्र धनराज निवासी हनुमानगंज वार्ड नं 1 कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । तलाशी लेने पर बाल अपचारी प्रशांत चतुर्वेदी के कब्जे से 1 देशी रिवाल्वर 9 mm व 2 जिन्दा कारतूस 9 mm व अभियुक्त अर्जुन मेहतर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त शीलू सोनकर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त आकाश सेन उर्फ अर्जुन सेन के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त रामबाबू मेहतर के कब्जे से 315 बोर तमंचा वा 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कस्बा राजापुर से हुई चोरी के पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात व 11 लाख 35 हजार रूपये एवं बीते कल को ग्राम रूपौली में हुई चोरी के 3380 रूपये बरामद किये गये । अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग महंगे फैशन करने के लिए बीच बीच में चोरिया कर लेते है । उससे प्राप्त धन को खर्च करते है तथा गहनों को चलते फिरते ग्राहकों को बेंच देते है । बरामद हुआ पैसा व सोने चांदी के जेवरात बीते दिन शनिवार रात्रि में हम 6 लोगों ने मिलकर स्मारक रोड कस्बा राजापुर पर जितेन्द्र कुमार द्विवेदी के घर पर पीछे से खिड़की का ग्रिल तोड़कर अन्दर घुसकर गहने व रूपये चोरी किये थे जिसको आज हम यहां पर आपस में बांट रहे थे तथा हम लोग कल रूपौली गांव मे 60 हजार रूपये व सोने चांदी के गहने भी चोरी किये थे जिसको आपस में बांट लिये थे एवं 3380 रूपये (प्रशान्त चतुर्वेदी-600, अर्जुन मेहतर-500, शीलू सोनकर-580, आकाश सेन-500, रामबाबू मेहतर-700, बेटू सोनी-500 के पास) बचे थे एवं चलते -फिरते व्यक्तियों को गहना बेंचकर प्राप्त हुए रूपयों को खर्च कर लिए है । हम सभी एक राय होकर जितेन्द्र द्विवेदी के घर चोरी किये इसकी जानकारी हम लोगों से मेल मिलाप रखने वाले राजन नामदेव व दीपक रैकवार को हो गयी थी इसके बारे में डर था कि ये दोनों हम लोगों को पकड़वा देगें इसलिए अर्जुन मेहतर, शीलू सोनकर, आकाश सेन एवं रामबाबू ने कहा था कि प्रशांत तुम बेटू सोनी के साथ मिलकर राजन नामदेव व दीपक रैकवार को शराब पिलाकर एकान्त में ले चलें वहां हम इन दोनों की हत्या कर देगें जिससे हम लोगों का राज कोई न जान सके की योजना बना रहे थे ।  

 भुक्तभोगी जितेन्द्र द्विवेदी उपरोक्त केदारनाथ जगन्नाथ महाविद्यालय खटवारा राजापुर, धीरेन्द्र इण्टर कालेज राजापुर व जितेन्द्र इण्टर कालेज राजापुर के प्रबंधक/प्रधानाचार्य हैं जिन्होनें छात्रों की फीस के रुपये अपने घर में रखे हुये थे ।