मानिकपुर-(चित्रकूट)-संतुलन बिगड़ने पलटा निंबू से लदा ट्रक।
मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैयां चैकी अंतर्गत पड़ने वाली काली घाटी में मंगलवार को कर्नाटक सें निम्बू लोड कर काठमांडू जा रहा ट्रक घाटी के अँधेमोड में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक को गंभीर चोंटे आयी है। बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे ट्रक के पलटने से आसपास दहशत का महौल है।
ट्रक के सह चालक जितेन्द्र (28) निवासी भरवारी जिला कौशाम्बी ने बताया कि कर्नाटक से निम्बू लोड करके मानिकपुर के रास्ते काठमांडू (नेपाल) जा रहे थे इस दौरान उसका साथी चालक मजलूम (32) पुत्र अंसार निवासी प्रतापगढ़ गाड़ी चला रहा था। बताया कि मानिकपुर नगर निकलने के बाद पड़ने वाली कालीघाटी के अंधे मोड़ में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक चला रहे मजलूम को गम्भीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक पलटते देख तुरन्त सरैयां चैकी को सूचना दी। जानकारी होते ही चैकी इंचार्ज यदुवीर सिंह व प्रभारी निरिक्षिका रीता सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक में फंसे ट्रक चालक को निकाल कर सीएचसी मानिकपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि काली घाटी के अन्य मोड़ सरल कर दिए जा चुके है, लेकिन आखरी मोड़ अंधा व काफी खतरनाक होने के कारण यहां पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है, अभी बीते रविवार की देर रात को भी नागपुर से कोयला लोड कर लखनऊ जा रहा ट्रक इसी मोड़ में पलट गया था। इसके पूर्व भी टमाटर, नारियल, सीमेंट, केला आदि से भरे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। बतादें लगातार इस मोड़ में हो रही घटनाओं को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी को मोड़ सरल करने के लिए लोक निर्माण विभाग को लिखित पत्र जारी किया गया था, जिस पर पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन ने मौके पर निरीक्षण कर चैड़ीकरण का कार्य भी प्रारम्भ कराया गया था, लेकिन उपजिलाधिकारी के स्थानांतरित होते ही कार्य बंद पड़ा है। स्थानीय ग्रामीण रामचन्द्र, मंजू, बबलू आदि लोगो ने बताया कि विनय नगर घाटी में रहने वाले ग्रामीण काफी ज्यादा भयभीत है प्रशासन जल्द घटना को रोकने को लेकर यदि प्रयास नही करता तो किसी भी दिन बड़ी जनहानि हो सकती है।