माता पिता के प्रति बच्चों का अलगाव चिंता जनक, लाएं कार्यशैली में बदलाव: राजेश उज्ज्वल
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | महिला आर्य समाज द्वारा आजाद नगर कॉलोनी में यज्ञ का आयोजन श्रीमती रेखा देवी व मा योगेंद्र सिंह के आवास पर करते हुए जहां यज्ञ में आहुतियां देकर पर्यावरण शुद्धिकरण किया गया वहीं सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर महिला आर्य समाज की अध्यक्षा राजेश उज्ज्वल ने कहा कि, बच्चों में माता पिता के प्रति बढ़ते हुए अलगाव सामाजिक चिंता का विषय है, जिस कारण बच्चों में गुणों के विकास के बदले कुंठा और दूसरे अवगुण जन्म ले रहे हैं | कहा कि,हमें बच्चों के साथ मित्रता का व्यवहार करना चाहिए , उनके लिए समय निकाल कर तथा घर के वातावरण को प्रेममय बनाना चाहिए , क्योंकि प्रेम तो हिंसक पशुओं को भी अपना बना देता है, यह तो हमारे अपने बच्चे हैं।
इस अवसर पर करुणा राठी, कविता चिकारा, पलक गुप्ता, गीता, सुमन आदि उपस्थित रही।