व्यापारियों में फैले भ्रम को लेकर डिप्टी कमिश्नर से मिले व्यापारी नेता नितिश अग्रवाल
पूरनपुर- नगर में तीसरे दिन भी अधिकारियों की दहशत में बाजार बंद रहा लगातार हो रही कार्यवाही को देखते हुए हर कोई व्यापारी काफी परेशान है बड़े-बड़े व्यापारियों के बंद सटर को देखते हुए अब गरीब तबके के छोटे-छोटे व्यापारी भी अपनी दुकानें बंद करने पर मजबूर हो गए हैं कोई समझने को तैयार नहीं है इसी को देखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष नितिश अग्रवाल ने डिप्टी कमिश्नर श्री संतोष वर्मा से मुलाकात कर जानकारी जुटाई श्री अग्रवाल ने बताया की निरंतर हो रही जीएसटी चेकिंग के बाबत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल वाणिज्य कर विभाग के संपर्क में आ गया है किसी भी प्रकार का उत्पीड़न व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान उन अपंजीकृत व्यापारियों को चेक कर रहा है जिनका सालाना टर्नओवर ₹4000000 से ज्यादा है और जिन्होंने करापवांचन किया है श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि सभी व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार करें व फैल रही अफवाहों से बचे|
उधर सर्राफा व्यापारियों में मचे हड़कंप को लेकर सर्राफा संघ के जिला महामंत्री शैली अग्रवाल व अनुप अग्रवाल ने जीएसटी अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात रखी जिसको लेकर सोमवार को व्यापार भवन में वाणिज्य कर अधिकारी व्यापारियों से सीधा संवाद करेंगे |